Vivo y100i Power Launch Date: मात्र 20 हजार में मिलेगा 6000mah वाला स्मार्टफोन!

Join now

vivo y100i Power Launch date: भारत में जल्द ही Vivo का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है जोकि एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसके बारे में सभी डिटेल्स हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आप इस फोन के बारे में जरूर सोचे क्योंकि यह एक बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ फोन लॉन्च होगा। यह फोन पहले चीन में लॉन्च होगा उसके बाद यह फोन भारत में लॉन्च होगा।

Vivo y100i Power Launch Date In India

Vivo y100I power जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी लॉन्च फरवरी के महीने में आशा की जा सकती है। आपको बता दे यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा Vivo y100I power की स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

Vivo y100i power launch date in india
Vivo y100i power

Vivo Y100i Power Specifications

Vivo Y100i Power Camera: देखिए दोस्तो यह एक बजट स्मार्टफोन है लेकिन इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ आता है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo y100i Power डिस्प्ले: इस फोन में आपको कमाल का डिस्प्ले दिया गया है जिसमे आपको 6.64 इंच का LCD फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमे 1080 × 2388 पिक्सल का तगड़ा डिस्प्ले दिया गया है यह फोन 120Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Vivo y100I Power बैटरी: इस फोन में आपको एक बड़ा बैटरी दिया गया है जिससे आप अपने फोन को एक से दो दिन तक आराम तक चला सकते है इस फोन के अंदर आपको 6000mah का बड़ा बैटरी दिया गया है साथ में आपको 44W का टाइप C चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है जिससे आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर पाएंगे।

Vivo 100i Power Processor: इस फोन के अंदर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। जिसमे आपको 12GB LPDDR4X का रैम मिल जाता है साथ में 512GB का UFS 2.2 वाला स्टोरेज दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा इसके अंदर आपको ओरिजिन Os तीन देखने को मिलेगा।

Vivo y100I Power Price In India

अगर Vivo y100I के कीमत के बारे में बात करे तो इस फोन के कीमत 20 हजार से 25 हजार तक हो सकता है और हमने Vivo y100I Power की सभी जानकारी हिंदी में आपको बता दी आप आर्टिकल को अच्छे से पढ़ के समझ सकते है।

Vivo y100i Power Review

 

Leave a comment